Blunder -डॉक्टर संजय धनखड़ गिरफ्तार, यूरोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक के बिना ऑपरेशन कर दिया था
झुंझुनूं । Blunder -राजस्थान के झुंझुनूं से बड़ी खबर है। एक डॉक्टर जिसे लोग भगवान का दर्जा देते हैं, ने खराब की जगह सही किडनी निकल दी और कुछ दिनों इलाज के बाद आज महिला की मौत हो गई।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, धनखड़ अस्पताल में 15 मई को नूआं गांव की रहने वाली ईद बानो ने ऑपरेशन करवाया था। ये ऑपरेशन डॉक्टर संजय धनखड़ ने किया था। ईद बानो की एक किडनी में इन्फेक्शन था, दूसरी किडनी बिलकुल स्वस्थ थी लेकिन डॉक्टर संजय धनखड़ ने लापरवाही से यूरोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिक के बिना ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद ईद बानो की तबियत और बिगड़ी तो मालूम चला कि संक्रमित के बजाय स्वस्थ किडनी निकाल दी गई है।
Blunder : हाँ तो किडनी का मामला था
परिवार और लोग कई प्रश्न उठा रहे हैं। बाकी दोनों डॉक्टर क्यों नहीं बुलाये। कहीं सही किडनी निकल कर बेचने का इरादा तो नहीं था। कोई छोटी मोटी लापरवाही होती तो समझ आता, यहाँ तो किडनी का मामला था।
इस महिला की अब करीब ढाई महीने बाद जयपुर के एक अस्पताल मौत हुई है। ऑपरेशन के बाद से ईद बानो का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा था, यहीं उनकी मौत हो गई। उनके शव को आज उनके गांव ले जाया जाएगा।
Blunder : डॉ. संजय धनखड़ गिरफ्तार
मई में ही गलत ऑपरेशन के लिए ये मामला प्रशासन के सामने आने पर सख्ती से एक्शन लिया गया था। गलत ऑपरेशन करने के बाद भी डॉक्टर अपनी कृत्यों पर शरमिंदा होने के बजाय गलती पर गलती किए जा रहे थे।
उन्होंने पीड़िता के परिवार को पैसा का लालच भी देना चाहा था जिसके बाद संजय धनखड़ की गिरफ्तारी हुई थी। डॉ. धनखड़ जेल में बंद है, जिला एवं सेशन न्यायालय से डॉक्टर की जमानत याचिका भी खारिज है।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news