BMC CHOWK : इस बाबत पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया है; SAMRAT CHAIRMAN
जालंधर। एंटी करप्शन एन्ड ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने BMC चौक में एक होर्डिंग लगा रखा है। इसमें आम जनता को दशहरा और भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस की बधाई दी गई है। इस होर्डिंग से विपन सभरवाल की गर्दन काट दी गई है।
हमारे ही लोग एकजुट नहीं हैं : चेयरमैन सम्राट
किसने काटी है फोटो से गर्दन और क्यों ये तो जांच की बात है पर जब इस बारे एंटी करप्शन एन्ड ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सम्राट जी से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे ही लोग एकजुट नहीं हैं जिस कारण लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बाबत पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया है।
इस होर्डिंग में बड़े पुलिस अफसरों से लेकर शहर के नामी नेताओं तक के फोटो लगाए गए हैं। इसमें CP
स्वपन शर्मा, एसएसपी रूरल, नरेश डोगरा, अवतार हैनरी, बलकार सिंह, शीतल विज, मनोरंजन कालिया, चन्दन ग्रेवाल, रमन अरोड़ा आदि। किसी को भी नाराज होने का मौका नहीं दिया गया है।
हैरानी की बात है कि बाकी सबकी फोटो अपनी -अपनी अपनी जगह है। सिर्फ विपन सभरवाल की गर्दन इतने बड़े पोस्टर से काटी गई है। आप BMC चौक में कहीं भी खड़े हैं, आपको दूर से ही दिख जाती है कि फोटो में कुछ गड़बड़ है।
लोग जलन के कारण भी ऐसा कर सकते हैं-विपन सभरवाल
विपन सभरवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। लोग जलन के कारण भी ऐसा कर सकते हैं। मालूम हो कि 06 साल से वो भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभा यात्रा निकाल रहे रही हैं।