मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उनकी मौत
मुंबई। फेमस क्राइम शो ‘सीआईडी’ में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडणीस का चार दिसंबर रात को निधन हो गया। वो 57 साल के थे।
उनके सहयोगी कलाकार दयानंद शेट्टी ने दिनेश फडणीस की मौत की जानकारी दी। दयानन्द शेट्टी शो में दया का किरदार निभाते थे। उन्होंने बताया कि दिनेश फडणीस का लीवर डैमेज हो गया था ।
दिनेश फडणीस का निधन बीती रात 12 बजकर आठ मिनट पर हुआ। सूचना मिलते ही ‘सीआईडी’ शो के सारे कलाकार उनके घर पहुंचे।
वे 30 नवंबर से मुंबई के कांदिवली अस्पताल में भर्ती थे। वो कई तरह की हेल्थ समस्याओं से जूझ रहे थे। और बीती रात मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई ।