जालंधर। पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जहां सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पंजाब में देश की पहली ऐसी फोर्स को हरी झंडी देकर रवाना किया। PAP में आयोजित कार्यक्रम में इस फोर्स के 1239 जवान 144 गाड़ियों के साथ सड़कों पर अपने काम पर निकल गए। सीएम भगवंत मान ने कहा कि 1 फरवरी से ये फोर्स पूरी तरह से एक्टिव नजर आएगी।
हादसे कम करना है उद्देश्य
इस फोर्स का काम पहले साल में ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को आधा करना है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो तुरंत 112 पर कॉल करें। 30 किमी के अंदर घूम रहे SSF की गाड़ी 10 मिनट में मौके पर पहुंचेगी। घायलों की मदद करेगी और उन्हें अस्पताल पहुंचाने तक सभी इंतजाम भी करेगी। सीएम ने बताया कि वे सांसद थे और उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा मांगा। हैरानी हुई थी कि हर साल तकरीबन 5000 लोग हादसों में मर जाते हैं। तभी सोच लिया था कि वह ऐसी फोर्स लेकर आएंगे, जो दुर्घटनाओं को टाल सके।
पंजाबियों को भी चेताया कि अब सड़क पर स्टंट न करें
सीएम ने बताया कि दुबई में टोयोटा हेलेक्स गाड़ियों को देखा था, वहां की पुलिस इन्हें ही प्रयोग में लाती है। तभी ठान लिया था कि यही गाड़ियों को वे सड़क सुरक्षा फोर्स में प्रयोग करेंगे। ये गाड़ियां इतनी शक्तिशाली हैं कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को भी टो कर सकती हैं। सीएम ने पंजाबियों को भी चेताया कि अब सड़क पर स्टंट न करें और न ही मौत से खेलें। उन पर ये गाड़ियां नजर रखेंगी। वहीं, हाईवे पर अब स्पीड गन कैमरे भी इन गाड़ियों के साथ लगे होंगे, ताकि तेज रफ्तार वाहनों का पता चल सके और कार्रवाई भी हो सके।
अगले साल आंकड़ा सभी से शेयर करेंगे
मुख्यमंत्री ने राजेश पायलट, जसपाल भट्टी का नाम लेते हुए कहा कि कई बड़े नाम सिर्फ एक्सीडेंट ने हमसे ले लिए। पुलिस के पास काफी अधिक बोझ है, ऐसे में वे पूरा ध्यान सड़क सुरक्षा पर नहीं दे सकते। अगले साल 1 फरवरी को वे पूरे साल का आंकड़ा सभी से शेयर करेंगे कि हर महीने कितने लोगों की जान SSF ने बचाई है। वहीं, SSF से भी आस है कि वे हर एक जान बचाने के बाद खुद पर गर्व महसूस करेंगे।
सीएम ने चेतावनी दी कि अब शराब पीकर गाड़ी सड़क पर न चलाएं। SSF चलान भी काटेगी, गाड़ी को जब्त करेगी और मामूली फीस लेकर घर तक छोड़ कर आएगी। इतना ही नहीं, पुलिस परिवार को भी समझाएगी कि गाड़ी चलाने वाले पर नजर रखें।
गगनजीत सिंह को एसएसपी SSF पंजाब लगाया
सीएम मान ने बताया कि हॉकी टीम कप्तान रहे गगनजीत सिंह को एसएसपी SSF पंजाब लगाया गया है। नियमों का पालन एक प्लेयर बेहतर कर सकता है। उन्हें रेड, ग्रीन, ऑरेंज कार्ड का महत्व पता होता है। गगनजीत सिंह देश की अगुवाई हॉकी में कर चुके हैं। इतना ही नहीं, हॉकी में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।