CM – जालंधर । पिछले दिनों अजीत ग्रुप के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द की माता जी का निधन हो गया था। बहुत से नेता उनके दुख में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
आज इसी कड़ी में पंजाब के CM मंत्री भगवंत सिंह मान बरजिंदर सिंह के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे। डिफेन्स कॉलोनी की तरफ से रस्ते को वन वे कर दिया गया था। पुलिस की फ़ोर्स बीएसएफ चौक से लेकर पिम्स तक तैनात थी। सुरक्षा का जायजा खुद कमिश्नर धनप्रीत कौर और उनकी टीम ने लिया।





