1978 में शुरू किया गया पंजाब में Judo
जालंधर । पंजाब में जापानी मार्शल आर्ट Judo को शुरू करने वाले एवं पंजाब में जूडो के जनक जूडो कोच सुरेंद्र राजपूत जी का आज यहाँ भव्य स्वागत किया गया।
राजपूत जी के शिष्य सतपाल राणा जूडो कोच एवं सबसे पहले बैच के Judo खिलाड़ियों द्वारा गुरुओं के गुरु सुरेंद्र कुमार राजपूत जी के सम्मान में होटल गोल्डन टयूलिप में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
1978 में पंजाब में Judo खेल को सबसे पहले जालंधर में सुरेंद्र राजपूत, होशियारपुर में वी एन गोर एवं पटियाला में अरुण मोदगिल जी के द्वारा शुरू किया गया।
सुरेंद्र राजपूत जी के सम्मान में उनके शिष्य सतपाल राणा जी, राजेश बाघा जी पूर्व अध्यक्ष चेयरमैन एस सी कमिशन पंजाब एवं पंजाब भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा बुके देकर एवं हार पहनकर स्वागत किया गया।

उनके सबसे पहले बैच के खिलाड़ियों में रमन थापर, जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, (वीनू ) कमल जस्सल जी के अलावा इस अवसर पर सुरेंद्र राजपूत जी की महिला शिष्याएं सीमा कालिया। ( एन आई एस जूडो कोच,) सोनिया (एन आई एस जूडो कोच,) सुनीता, मनीषा, नवनीत कौर चीमा (एशियाई प्लेयर) संतोष, रजनी, जसप्रीत कौर, गीता वर्मा आदि भी उपस्थित थे।
सतपाल राणा जी के शिष्य अवनी कुमार शर्मा, डीएसपी पंकज शर्मा, इंस्पेक्टर पंकज शर्मा ( पोपी)। राष्ट्रीय खिलाड़ी अश्विनी कुमार, जालंधर खेल विभाग के जूडो कोच संजीव शर्मा एवं सुधीर भाटिया भी मौक़े पर मौजूद रहे ।

इस मौके पर राजेश बाघा जी, भूतपूर्व अध्यक्ष चेयरमैन एससी कमिशन पंजाब एवं भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट पंजाब ने कहा कि खेल में राजनीति अच्छी नहीं होती।
कोच राजपूत और राणा जी ने कहा कि वो हमेशा खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे । उन्होंने सरकारों से भी अपील की कि खेलों की ओर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है तभी देश का भविष्य उज्ज्वल होगा ।
इस मौके पर पंजाब की जूडो की सबसे पहले महिला ब्लैक बेल्ट एवं ऑफिशियल जूडो कोच श्रीमती जसविंदर कौर जोसन एवं पंजाब के सबसे पहले कराटे कोच पंजाब में सबसे पहले कराटे मार्शल आर्ट के इंस्टिट्यूट शुरू करने वाले ब्लैक बेल्ट 5th डन श्री कुलदीप जोसन जी का भी स्वागत किया गया
