पंजाब के कई मुद्दों पर बात
जालंधर । Congress leader Charanjit Singh Channi आज शाम को जालंधर पहुंचे। कांग्रेस के वर्कर
ने उनका कई जगह स्वागत किया। इफ्तारी पार्टी में शामिल होने के इलावा चन्नी ने कांग्रेस के सीनियर लीडर अवतार हैनरी से उनके दफ्तर में मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने पंजाब के कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने जालंधर शहर को लेकर भी चर्चा की। उनके साथ जूनियर बावा, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह समेत कई और गणमान्य भी मौजूद थे।