जालंधर(सौरव सभरवाल)। पंजाब सरकार हर तरफ सख्ती बरतती नज़र आ रही है। जीरो टोलेरेंस पालिसी के तहत सड़कों और फुटपाथों से कब्ज़ा हटाया जा रहा है।
इसी मुहिम के तहत तहबाजारी विभाग ने आज जालंधर के भीड़ भाड़ वाले इलाके माई हीरां गेट, वाल्मीकि गेट आदि से सड़क पर रखा सामान उठाया। जैसे ही एक दुकान पर कार्रवाई हुई, बाकी दुकानदारों ने सामान उठा कर अंदर करना शुरू कर दिया पर सामान इतना ज्यादा था कि कुछ दुकानदार तो थोड़ा बहुत सामान ही उठा पाए।
वाल्मीकि गेट के बिलकुल सामने स्थित दुकानों का सामान विभाग वाले गाड़ी में डाल कर ले गए। आस -पास के लोगों ने भी अफसरों से शिकायत की कि बार बार कहने के बावजूद कब्जाधारी सामान नहीं हटा रहे थे। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी और रोज़ शाम को जाम लग जाता था। कुछ दुकानदारों ने जो सही थे, इस बात के लिए सरकार की सराहना की।
मालूम हो कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले से ही सारे फुटपाथ खाली करवा रेहड़ी वालों को निश्चित जगह पर या फुटपाथ के पीछे रेहड़ी लगाने को कहा है। इससे सड़कें खुली और साफ़ लग रही हैं।
सरकार का मानना है कि इससे दुर्घटना होने की सम्भावना बहुत कम हो जाएगी।

Photo: Sourav Sabharwal

Photo: Sourav Sabharwal