अमृतसर में 14वीं पंजाब बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप जीती
बिहार के पटना में हो रही नेशनल प्रतियोगिता, 29 फरवरी को खिलाड़ी दिखाएंगे दम-ख़म
जालंधर। आज अमृतसर में 14वीं पंजाब बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप करवाई गई। इसमें जालंधर के दीपांशु और हरीश (हैरी ) दो अलग -अलग कैटेगरी के विजेता रहे। इसमें मेजबान शहर के अलावा नकोदर और जालंधर के भी खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे।
बाबा मीर शाह, नेहरू कॉलोनी, मजीठा रोड पर करवाई गई इस चैंपियनशिप में एंट्री फीस 1000 रुपए थी। पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55 किलो, 60 किलो, 65 किलो, 70 किलो, 75 किलो, 80 किलो, 85 किलो, 90 किलो, 95 किलो और 100 किलो रखी गई थी। दूसरी ओर महिलाओं और शारीरिक विकलांग के लिए कैटेगरी ओपन थी।
आयोजकों में जसप्रीत सिंह मुख्य आयोजक और जनरल सेक्रेटरी, विजय शर्मा प्रधान पंजाब बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन और बलबीर शर्मा जनरल सेक्रेटरी, पंजाब बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन कि ये नेशनल बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन ट्रायल भी थे।
यहां इस इवेंट के अलग-अलग कैटेगरी के विजेता बिहार के पटना में हो रही नेशनल बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए जायेंगे। 29 फरवरी को पंजाब के खिलाड़ी वहां दम-ख़म दिखाएंगे। जालंधर के दीपांशु ने 85-90 किलो भार वर्ग में और हरीश ने 80 किलो की कैटेगरी में जीत हासिल की।