National Urdu Award : ग़ालिब अकादमी में आयोजित भव्य समारोह
National Urdu Award : Dr. Islam शोधकर्ता, समीक्षक और कहानीकार के रूप में मान्यता प्राप्त
लखनऊ (6 सितंबर): क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से ग़ालिब अकादमी में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुजाहिद-उल-इस्लाम को “National Urdu Award” से सम्मानित किया गया।
डॉ. मुजाहिद-उल-इस्लाम को अकादमिक जगत में एक शोधकर्ता, समीक्षक और कहानीकार के रूप में मान्यता प्राप्त है। वे लगभग तीन दशकों से शिक्षण और पत्रकारिता से जुड़े रहकर उर्दू की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान उनकी दस किताबें और सौ से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं, और तीन शोधार्थियों ने पीएचडी पूरी की है।
यह अवार्ड मिलने पर संवाददाता से बात करते हुए डॉ. मुजाहिद-उल-इस्लाम ने कहा कि ऐसे सम्मान और पुरस्कारों से प्रेरणा तो मिलती है, लेकिन असल में यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि यूनिवर्सिटी ने हमें एक शांत वातावरण प्रदान किया है, जिससे हम बिना किसी रुकावट के अकादमिक और शोध कार्य कर पा रहे हैं।
इस अवसर पर मैं यूनिवर्सिटी के परबंधकों, विशेष रूप से कुलाधिपति महोदय प्रोफेसर ऐन-उल-हसन और लखनऊ कैंपस की इंचार्ज डॉ. हमा याक़ूब साहिबा का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे अध्ययन और लेखन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए हैं।
National Urdu Award
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news