थेओरी -शराब पीकर दोनों लड़ पड़े और ऑटो वाले ने उन्हें गोली मार दी
जालंधर। जालंधर में सोमवार सुबह बस्ती बावा खेल नहर के पास DSP दलबीर सिंह देओल की गोली मारकर हत्या करने का मामला ट्रेस हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने केस में आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक की पहचान विजय के रूप में हुई है। वो लांबड़ा का रहने वाला है। इस पहले ये कहा जा रहा था कि उनकी मौत एक्सीडेंट में हुई है। नित नए खुलासे होने से ये केस सुर्ख़ियों में है।
पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड के पास से जिस ऑटो में बैठकर डीएसपी घर के लिए निकले थे उसी ऑटो वाले ने डीएसपी के सिर में गोली मार दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार रात साढ़े 12 के क़रीब अफसर ने मामे के ढाबे से शराब पी। जब देओल शराब पी रहे थे तब ऑटो वाला उनके साथ था। ये जानकारी सीसीटीवी से मिली है कि दोनों साथ ही थे।
सूत्रों का कहना है कि शराब के कारण देओल उससे लड़ पड़े। यही लड़ाई उनकी मौत का कारण बनी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विजय को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लिया जायेगा और पूछताछ की जाएगी। हो सकता है कुछ और बातें सामने आएं।
एक जानकारी ये भी है कि उसका कहीं गाड़ी में लाउड म्यूजिक बजाने पर युवकों से विवाद हो गया था। कहीं उन युवकों ने तो नहीं मारा।
ये जो बातें सामने आ रही हैं उनमें कुछ तो झोल है क्योंकि जब देओल ने घर के लिए ऑटो पकड़ा तब क़रीब 9 बजे थे। वो वर्कशॉप चौक दिखे 12 -12 :30 के बीच। बीच के समय में वो कहां थे।
दूसरा बिना गनमैन क्यों आये।
तीसरा उनके दोस्त छोड़ने आये थे। उन्होंने फ़ोन करके नहीं पूछा कि घर पहुंचे या नहीं।
चौथा उनके पास गन थी, उसका इस्तेमाल बचाव के लिए क्यों नहीं किया
पांचवा वो अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी थे, ऑटो वाले का मुक़ाबला तो कर सकते थे।
एक और प्रश्न क्या ऑटो वाले का निशाना इतना अचूक था कि गोली सीधी सिर के आर पार हो गई। कहीं ऑटो वाले के रूप में किसी से मर्डर तो नहीं करवाया गया।