Earthquake in Baramulla : जम्मू-कश्मीर: बच्चों को सोते को ही लेकर लोग बाहर भागे
बारामूला। Earthquake in Baramulla : जम्मू-कश्मीर में आज सुबह बारामूला जिले में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालाँकि किसी भी तरह के नुक्सान की खबर नहीं है पर फिर भी लोग सहमे हुए हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भूकंप के स्थान, समय और तीव्रता का विवरण दिया है। किसी के हताहत होने या किसी महत्वपूर्ण क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अधिकारी आगे की किसी भी घटना के लिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
लोग भी भूकंप का पता चलते ही घबरा गए और घरों से बाहर आ गए। बच्चों को सोते को ही लेकर लोग बाहर भागे। ज्यादातर लोग तो सो रहे थे इसलिए भी कहा जा रहा है कि अगर तीव्रता ज्यादा होती तो लोगों का संभलने का मौका भी नहीं मिलना था। नुक्सान ज्यादा हो सकता था।
Earthquake in Baramulla
https://telescopetimes.com/category/trending-news/international-news