FAKE HIGH COMMISSIONER ARRESTED-गाजियाबाद में धरा गया VIP प्रोटोकॉल लेने वाला शातिर VC
FAKE HIGH COMMISSIONER ARRESTED-VC फर्जी लेटरहेड पर प्रोग्राम भेज सरकारी सुविधाएं लेता था
गाज़ियाबाद । VC : पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो कभी यूनिवर्सिटीज में VC रहा होगा। आजकल वो खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताकर वीवीआईपी प्रोटोकॉल ले रहा था।
थाना कौशांबी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी अधिकारियों और आम लोगों को गुमराह कर सरकारी विभागों से अनुचित लाभ उठा रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से नीली बत्ती लगी मर्सिडीज कार, फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, आईडी कार्ड और विजिटिंग कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
आरोपी फोन कर खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताता था और इसी बहाने कई विभागों से सुविधा और सुरक्षा हासिल कर लेता था। पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
आरोपी की पहचान 66 वर्षीय डॉ. कृष्ण शेखर राणा के तौर पर हुई है, जो कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में VC रह चुका है। अब खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर यूपी, दिल्ली और हरियाणा में कई बार VIP प्रोटोकॉल ले चुका था।
वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का स्टीकर भी लगा था

आरोपी पुलिस और प्रशासन को फर्जी लेटरहेड पर अपना प्रोग्राम भेजकर सरकारी सुविधाएं हासिल कर लेता था। उसने फर्जी हाई कमिश्नर बनकर गाजियाबाद, मथुरा और फरीदाबाद में भी वीआईपी प्रोटोकॉल लिया था। आरोपी अपनी कार पर 88 CD 01 नंबर की नीली प्लेट लगाता था।
यही नहीं, कार पर ओमान देश का झंडा और वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का स्टीकर भी लगाया हुआ था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोई हाई कमिश्नर नहीं है, लेकिन वीआईपी सुविधा पाने के लालच में उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे। उसने कबूला कि वह कई जिलों में जिलाधिकारियों को फर्जी पत्र भेजकर वीआईपी प्रोटोकॉल हासिल करता था।
उसने फरवरी 2025 में दिल्ली के एक होटल में खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताकर चीफ गेस्ट के तौर पर भी शिरकत की थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। डीसीपी हिंडन निमिष पाटिल के अनुसार पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं यह गिरोह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं?
https://telescopetimes.com/category/punjab-news
FAKE HIGH COMMISSIONER