पुलिस नहीं करेगी पूछताछ
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने फरिश्ते नाम की स्कीम लांच की है। इसमें घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 2 हज़ार रुपए मिलेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इलाज के आभाव में बहुत से जख्मी रोड पर ही डीएम तोड़ देते हैं। ये स्कीम सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ मीटिंग में लोगों के सामने रखी। दोनों मंत्री सेहत से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स में डेवलपमेंट का रिव्यु कर रहे थे।
सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने बताया, पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों से पूछताछ भी नहीं करेगी। पास के ही अस्पताल पहुंचाने पर आर्थिक मदद मिलेगी ताकि जान बच सके। इसके अलावा सभी अस्पतालों को हिदायत है कि वो घायलों का बिना किसी किन्तु परन्तु इलाज फ्री करें।