Govt Hospital खुरला खिंगरा : पुलिस प्रशासन ध्यान दे, मरीजों को होती है परेशानी
जालंधर। Govt Hospital Khurla kingra / सरकारी हॉस्पिटल खुरला खिंगरा के आस- पास रहने वाले लोगों को आजकल बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की तरफ जाने वाला रास्ता काफी अहम है लेकिन यह जानने के बावजूद कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों वाले और ट्रक वाले यहाँ रोड पर वाहन खड़े करके समस्या पैदा कर रहे हैं।
लोगों ने बताया, ट्रैक्टर ट्रालियों वाले और ट्रक वालों से कई बार कहा गया कि वो यहाँ वाहन खड़ा करके रास्ता न रोके क्योंकि इसी रास्ते से इमरजेंसी में एम्बुलेंस ने भी निकलना होता है पर उनके कान पर जूं नहीं रेंग रही। लोगों ने शक जताया कि किसी दिन यहाँ बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रैक्टर ट्रालियों वाले और ट्रक जैसी इन गाड़ियों में नुकीला सामान भरा होता है। यह भी किसी बुजुर्ग या बच्चे को लग जाएँ तो जान पर बन आएगी।
Govt Hospital आने वाले लोगों को हो रही परेशानी

मालूम हो कि अस्पताल आने वाले डाक्टर और स्टाफ का भी यही रास्ता है लेकिन फिर भी लोग नियमों को ठेंगा दिखा रहे। अस्पताल इलाज के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि कभी-कभी तो यहां लोग अपने निजी कार्यक्रमों के लिए रास्ते में तंबुओं को लगा देते हैं जो कि किसी भी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। भगवान न करे अगर उस दिन या उस वक़्त किसी गंभीर घायल या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना पड़ा तो बड़ी दिक्कत हो जाएगी।
लोगों ने पुलिस प्रशासन और सिविल सर्जन से मांग कि है कोई भी हादसा होने से पहले वो तुरंत इस समस्या का हल करवाएं।






