Haryana BJP president -गवाह ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, पूरा मामला झूठा
चंडीगढ़। Haryana BJP president-हरियाणा बीजेपी प्रधान मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब एक गवाह सामने आई है और उसने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि पूरा मामला झूठा है।
मालूम हो कि यह वही महिला है जिसके बारे में पीड़िता ने दावा किया था कि जब कसौली में रेप हुआ था तब ये लड़की उस कमरे में मौजूद थी।
पंचकूला में मीडिया के सामने इस महिला ने कहा कि वो दिल्ली की है। हम घूमने गए थे और वहां हम रॉकी मित्तल से मिले। 61 साल के हरियाणा बीजेपी प्रधान मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप 13 दिसंबर 2024को दर्ज करवाया गया जबकि बताया गया कि जुलाई 2023को उससे रेप हुआ था।
पुलिस पहले से ही इस केस को बारीकी से जांच रही है पर अब इस एंगल के बाद क्या होता है, यह तो पुलिस की छानबीन ही बताएगी।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news