व्यवहार में भी हारी मानी गई टीम इंडिया
ट्रॉफ़ी सौंपने के समय नज़र नहीं आई भारतीय टीम
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल वॉन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, अच्छा नहीं लगा कि भारतीय पक्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ट्रॉफी उठाता देखने के लिए पिच पर नहीं था।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हार का बोझ बहुत ज़्यादा था फिर भी भारतीय क्रिकेट टीम को खेल भावना दिखाने के लिए वहां रुकना चाहिए था। वो इस व्यवहार में भी हारी मानी गई। बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
टीम के रूखे बिहेवियर की निंदा
द क्रॉनिकल ने भारतीय क्रिकेट टीम के रूखे बिहेवियर की निंदा की है। उसने लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स और उनकी टीम को अहसास नहीं हुआ होगा, क्योंकि उन्हें एक लाख 30 हज़ार की क्षमता वाले, मगर ख़ाली स्टेडियम में ट्रॉफ़ी सौंपी गई।
इससे भी ख़ास बात यह है कि जिस समय मैदान पर ट्रॉफ़ी सौंपी गई, उस समय भारतीय टीम कहीं नज़र नहीं आ रही थी।
लोग निराश होकर चलते बने
स्टेडियम में मौजूद एक लाख 30 हज़ार भारतीय प्रशसंकों को जब मैच हाथ से निकलता लगा तो उन्होंने स्टेडियम छोड़ना शुरू कर दिया था। जब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम को ट्रॉफी मिलती तब तक स्टेडियम खली हो चुका था।