IPL 2024 Eliminator : मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी
IPL 2024 Eliminator में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है। राजस्थान अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई में आयोजित होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।
IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोवमन पॉवेल ने टीम को छक्का मारकर जिताया।
IPL 2024 Eliminator : सिराज ने 2 विकेट हासिल किए
राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। रियान पराग 36 और शिमरोन हेटमायर 26 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट हासिल किए। कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।
इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। इस मैच से पहले बेंगलुरु ने लगातार छह मैच जीते थे और प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
अब लगातार 17वें सीजन बेंगलुरु की टीम खिताब नहीं जीत पाई। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खाता नहीं खोल सके। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले यश दयाल ने तीन ओवर में 37 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
थर्ड अंपायर से मिला कार्तिक को जीवनदान
थर्ड अंपायर की गलती की वजह से दिनेश कार्तिक को जीवनदान मिला। 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर रजत पाटीदार का विकेट लेने के बाद आवेश ने दिनेश कार्तिक को LBW किया।
आवेश खान ने कार्तिक को अंदर आती गेंद फेंकी, जो सीधे उनके पैड पर लगी। RR की अपील ने अंपायर ने इसे आउट दिया। कार्तिक इससे असहमत हुए और रिव्यू के लिए गए। थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। उनका मानना था कि पहले बैट से बॉल लगी, जिसका स्पाइक अल्ट्रा एज पर दिखा और थर्ड अंपायर्स ने कार्तिक को नॉटआउट करार दिया।
इस पर कमेंट्री कर रहे इरफान पठान और रवि शास्त्री ने कहा कि स्पाइक बॉल से नहीं, बल्कि बल्ले और पैड की संपर्क की वजह से आया है। दिनेश कार्तिक उस बॉल पर आउट थे।
जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह दिनेश कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। दिनेश कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में दिनेश कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।
आवेश खान ने 44 रन पर तीन विकेट लिए
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में उम्मीदों के मुताबिक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने आरसीबी आठ विकेट पर 172 रन के योग पर रोक दिया। आवेश खान ने 44 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि अश्विन ने 19 पर दो और बोल्ट ने 16 पर एक विकेट लिया। विराट कोहली ने 24 गेंद में 33 और रजत पाटीदार ने 22 गेंद में 34 रन बनाए। महिपाल लोमरोर ने अंत में 17 गेंद में 32 रन बनाकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
https://telescopetimes.com/category/sports-and-stars-news
https://www.iplt20.com/news/4103/tata-ipl-2024-eliminator-rcb-vs-rr-match-report