IPL 2024 : सनराइजर्स प्लेऑफ के करीब, आज हारी तो बाहर होगी पंजाब-बेंगलुरु
IPL 2024 : RCB- पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से, 22000 लोग स्टेडियम में देखेंगे मैच
IPL 2024 : धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग में लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके हैं। आज वीरवार को 58TH मैच खेला जायेगा। धर्मशाला में RCB-पंजाब किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। PBKS हारी तो आज बाहर हो जाएगी। मालूम हो, बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद SRH नंबर-3 पर पहुंच गई, वहीं लखनऊ नंबर-6 पर है।
बुधवार को हैदराबाद में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। SRH ने 9.4 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही यह टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह हैदराबाद के अब 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हो गए हैं। टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। SRH अब आखिरी दोनों मैच जीतकर ही क्वालिफाई कर सकती है।
लखनऊ के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार से 12 ही पॉइंट्स रह गए, टीम छठे नंबर पर मौजूद है। उन्हें अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी दोनों मैच जीतने के साथ बाकी नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
17वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है, आज का मैच जीतकर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर PBKS मुंबई इंडियंस की तरह ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
IPL 2024 : बेंगलुरु के लिए भी करो या मरो वाला हाल
RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पंजाब को हराकर भी टीम 10 पॉइंट्स के साथ इसी पोजिशन पर रहेगी। हारने पर RCB भी MI की तरह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।
IPL 2024 : किसके पास कौन सी कैप
MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट लेने वाले हैं। बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। उनके बाद पंजाब के हर्षल पटेल ने 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इन दोनों के पास पर्पल कैप हैं। RCB के विराट कोहली टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके नाम 11 मैचों में 542 रन हैं। उनके बाद CSK के ऋतुराज गायकवाड ने 11 ही मैचों में 541 रन बनाए हैं। SRH के ट्रैविस हेड 533 रन के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे। इन सबके पास ऑरेंज कैप हैं।
IPL 2024 : सिक्सर किंग हैं अभिषेक शर्मा
SRH के अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ 6 सिक्स लगाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर बन गए। उनके 12 मैचों में 35 सिक्स हो गए। ट्रैविस हेड भी 31 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ट्रैविस बाउंड्री के बादशाह हैं । SRH के ट्रैविस हेड ने लखनऊ के खिलाफ 8 चौके लगाए, इसी के साथ उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके हो गए। हेड ने 61 चौके लगा दिए हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड 57 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
IPL 2024 : मुंबई इंडियंस को खिताब के लिए इंतजार करना होगा
मुंबई इंडियंस आठ अंकों के साथ नौवें स्थान पर बनी है। बुधवार को हैदराबाद ने लखनऊ को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली और मुंबई का पत्ता काट दिया। टीम अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है। मुंबई का नेट रन रेट भी काफी कम है। 12 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होंगे। एमआई को अपने छठे आईपीएल खिताब के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा। उन्होंने 2020 में अपनी पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
IPL 2024