आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
जालंधर, 4 दिसंबर : Jila Prishad-Panchayat Samiti Election : पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के अनुसार, जालंधर जिले में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला परिषद के 21 और 11 पंचायत समितियों के 188 जोन की चुनावों के लिए नामांकन प्राप्त करने के अंतिम दिन जिला परिषद के लिए कुल 114 तथा पंचायत समितियों के लिए कुल 745 नामांकन दाखिल किए गए।
जिला चुनाव अधिकारी- कम -डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि पंचायत समिति रुड़का कलां के लिए 56, पंचायत समिति जालंधर पूर्वी के लिए 64, पंचायत समिति जालंधर पश्चिमी के लिए 66, पंचायत समिति नूरमहल के लिए 68, पंचायत समिति लोहियां खास के लिए 46, पंचायत समिति शाहकोट के लिए 73, पंचायत समिति नकोदर के लिए 79, पंचायत समिति मेहतपुर के लिए 56, पंचायत समिति आदमपुर के लिए 85, पंचायत समिति भोगपुर के लिए 64 तथा पंचायत समिति फिल्लौर के लिए कुल 88 नामांकन दाखिल हुए हैं।
मतों की गिनती 17 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से

डा. अग्रवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 5 दिसंबर 2025 को होगी तथा नामांकन 6 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान 14 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से होगा तथा डाले गए मतों की गिनती 17 दिसंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।





