Lalu’s daughter Rohini सारण लोकसभा सीट की प्रत्याशी हैं
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो Lalu’s daughter Rohini आचार्य का नामाकंन रद्द हो सकता है। वो सारण लोकसभा सीट की प्रत्याशी हैं। रोहिणी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने रोहिणी के नामाकंन को रद्द करने की मांग की है।
याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोहिणी के नामांकन को स्वीकार करने को ही चुनौती दे डाली है। साथ ही कहा, उनकी संपत्ति की ठीक से जाँच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि रोहिणी का नामांकन अवैध है। आरोप लगा है, रोहिणी ने अपने नामांकन में संपत्ति, घर का पता, नागरिकता समेत कई चीजों का उल्लेख नहीं किया है।
याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया कि सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में अनेक गलत तथ्यों को लिखा है। उन्होंने अपने घर का पता सारण या पटना नहीं दिया है। इसके अलावा अपनी संपत्ति के विवरण, इनकमटैक्स का विवरण, बैंक खाताओं में जमा रकम की जानकारी भी गलत दी है। जाँच कर सही तथ्य सामने रखें जाएँ।
ROHINI : सिंगापुर के घर, आय का विवरण छिपाया
चतुर्वेदी ने यह भी दावा किया कि रोहिणी आचार्य ने नामांकन और शपथ पत्र में सिंगापुर के घर, आय का विवरण और निवासी स्थान के संबंध में तथ्य को छिपा लिया है। याचिकाकर्ता ने स्पष्ट लिखा कि इन सब चीजों को जानते हुए सारण लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने इन सारे तथ्यों की जांच किए बिना ही रोहिणी का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत रोहिणी आचार्य YADAV का नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले शपथ पत्र की जांच करना आवश्यक था।
याचिकाकर्ता ने कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 84 और 102 के तहत लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रोहिणी आचार्य अयोग्य है। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। चतुर्वेदी ने कहा कि रोहिणी आचार्य के पासपोर्ट की कोई जांच नहीं की गई है। वह सात साल से अधिक समय से सिंगापुर में रहीं। उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल की है या नहीं? लोगों को यह पता होना चाहिए। उन्होंने भारत की नागरिकता पर भी सवाल उठाया।
Lalu’s daughter Rohini : मोदी को दे डाली थी चुनौती
मालूम हो जब Rohini YADAV ने पिता Lalu’s YADAV को किडनी दी थी तो विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाये थे तब पिता लालू यादव को किडनी देने के भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों पर रोहिणी YADAV ने कहा था कि, ”अगर आप लोगों के अंदर हिम्मत है तो जांच करवा लीजिए। वह केंद्र और राज्य सरकार दोनों जगहों पर बैठे हैं।
”रोहिणी ने आगे कहा, ”केंद्र में पीएम मोदी की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, आप लोग जांच करवाइए…अगर मैं गलत साबित हुई तो राजनीति छोड़ दूंगी। अगर वह गलत साबित हुए तो पीएम मोदी मुझसे माफी मांगने के लिए तैयार रहें।”
रोहिणी YADAV बोलीं- ‘सारण की जनता इस बार रोजगार चाहती है…’ जनता को नौकरी चाहिए, वो विकास चाहते हैं, जीवन सुधारना चाहते हैं। वो इस बारें हमें ही चुनेंगे।’
Lalu’s daughter Rohini : परिवारवाद के आरोपों पर, क्या विपक्ष का कोई परिवार नहीं है
परिवारवाद के आरोपों पर रोहिणी ने कहा है कि, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि क्या विपक्ष लावारिस है। क्या उनका कोई परिवार नहीं है। हमारे पास तो परिवार है।’
Lalu’s daughter Rohini आचार्य को सारण निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी को चुनौती दे रही हैं। सारण लालू प्रसाद यादव का गढ़ रहा है। लेकिन 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में यहां से राजीव प्रताप रूडी जीते थे।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news