Lok Sabha Election : Voting on 13th for 1717 candidates from 96 seats
Lok Sabha Election : 96 सीटों पर 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 13 मई को
Lok Sabha Election : जालंधर । Lok Sabha Election के चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट पड़ेंगे। 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए मतदान होना है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में जिन सीटों पर मतदान है, उनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है।
मालूम हो, 1 जून तक सात चरणों में देश में Lok Sabha Election होने हैं। पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है। वहीं चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया। आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। इन दस राज्यों की 96 संसदीय सीटों के लिए 4,264 नामांकन दाखिल हुए थे। इन 96 सीटों में से 40 से अधिक सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सांसद हैं।
मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (कन्नौज, यूपी), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार) और नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बहरामपुर, पश्चिम बंगाल), एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद, तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला (कडप्पा), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र) शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी, जिनका बेटा 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी है, खीरी (यूपी) से हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं।
Lok Sabha Election : कुछ रोचक तथ्य
चौथे चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति उम्मीदवार चंद्र शेखर पेमासनी ने घोषित है। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी प्रत्याशी ने कुल 5705 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। इस मामले में दूसरे स्थान पर भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं। तेलंगाना की चेवल्ला सीट से चुनाव लड़ रहे रेड्डी ने अपने हलफनामे में 4568 करोड़ की दौलत बताई है। तीसरे सबसे धनी प्रत्याशी टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी हैं। आंध्र प्रदेश की नेल्लोर सीट से चुनाव लड़ रहे प्रभाकर की संपत्ति 716 करोड़ है।
Lok Sabha Election : 24 उम्मीदवारों ने संपत्ति ZERO घोषित की
उधर, 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। वहीं तीन उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति क्रमश सात रुपये, 83 रुपये और 90 रुपये बताई है।
बिहार ने पीएम को सड़क पर ला दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बिहार में हैं। पटना में रोड शो करेंगे। सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम पर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि तीन चरणों के चुनाव ने पीएम मोदी को बिहार ने सड़क पर ला ही दिया है। अब बाकी बचे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!
बिहारी बुड़बक नहीं है
तंज कसते हुए लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते हैं कि बिहार से 40 में से 39 सांसद लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में एनडीए सरकार है। फिर पांच साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते हैं।
Lok Sabha Election : लालू ने पूछा कि क्या हुआ आपका वादा?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि चीनी मिल खुलवाकर इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा। दस बरस हो गए। लालू ने पूछा कि क्या हुआ आपका वादा? उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो?
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके
जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी सौ बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करें, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?
तीसरे चरण में 65.68 फीसदी मतदान
इस बीच, चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, कुल 65.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें 66.89% पुरुष, 64.4% महिलाएं व 25.2% पंजीकृत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने वोट डाले। 85.45% मतदान के साथ असम टॉप पर रहा।
पीएम मोदी पुष्य नक्षत्र में करेंगे नामांकन
खबर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को काशी में नामांकन करेंगे। 14 मई को अभिजीत मुहूर्त के साथ ही भौम पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। कहा जाता है, इस नक्षत्र में कोई काम किया जाये तो व्यक्ति सफल रहता है। पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई को दिन में 11:23 बजे से होगी और यह 14 मई को दिन में 1:05 बजे तक रहेगा।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news