Maa Vaishno Devi : जम्मू से वैष्णो देवी भवन के लिए 18 जून से डायरेक्ट हेलीकॉप्टर सेवा
Maa Vaishno Devi : पहला पैकेज सेम डे रिटर्न होगा तो दूसरा पैकेज नेक्स्ट डे रिटर्न
जम्मू। Maa Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब जम्मू से वैष्णो देवी भवन (सांझी छत) के लिए डायरेक्ट हेलीकॉप्टर सेवा मिलेगी। श्राइन बोर्ड ने इसे लेकर दो पैकेज निकाले हैं। इनमें पहला पैकेज सेम डे रिटर्न होगा तो दूसरा पैकेज नेक्स्ट डे रिटर्न होगा होगा।
जम्मू से त्रिकुटा स्थित माता वैष्णो देवी के भवन गुफा मंदिर तक हेलीकॉप्टर यात्रा दी जा रही है। यह सेवा 18 जून से शुरू होने वाली है। यह सेवा रियासी जिले की पहाड़ियों में शुरू होने वाली है। इसी महीने से यहां से हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए यात्रा शुरू हो जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा की। यह कदम तीर्थयात्रा को सुव्यवस्थित करने और दुनिया भर के तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर में पूजा करने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के तहत उठाया गया है।
बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, प्रसाद और रोपवे सेवा
आपको बता दें कि देश और दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं। बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि बोर्ड ने श्रद्धालुओं की भरी मांग पर जम्मू से भवन तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, बहुत से लोग हैं जो सेहत और शारीरिक कमजोरी के चलते आ नहीं पाते। अब वो आ सकेंगे। गर्ग ने कहा कि इस पैकेज के तहत तीर्थयात्रियों को बैटरी कार सेवा, प्राथमिकता दर्शन, प्रसाद और रोपवे सेवा सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अंशुल गर्ग ने बताया कि श्राइन बोर्ड उन तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी तक तक के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने वाला है, जिनके पास समय सीमित है और जो एक ही दिन में वैष्णो देवी माता के दर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी सुविधाएं एक पैकेज के रूप में उपलब्ध करायी जा रही हैं। लोग हमारी वेबसाइट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा बुक कर सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
दोनों पैकेज की क्या है कीमत
यदि सेम डे रिटर्न (SDR) की बात करें तो इस पैकेज का कुल अमाउंट 35,000 रुपये होगा। जबकि ‘नेक्स्ट डे रिटर्न’ (NDR) पैकेज का मूल्य 50,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। वहीं वापसी में पंछी हैलीपेड तक बैटरी कार की सर्विस भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
नेक्स्ट डे रिटर्न (NDR) में इन सभी तमाम सुविधाओं के साथ भवन पर रूम भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मौजूदा समय में कटड़ा से सांझी छत तके के लिए सेवा प्राप्त करवाई जाती है। जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए है।