नई दिल्ली। कई अहम मसलों पर चर्चा के लिए होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक दिसंबर अंत तक के लिए टाल दी गई है।
ऐसी खबर थी कि कई नेता व्यस्त होने के कारण छह दिसंबर की बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। इसे देखते हुए गठबंधन की इस बैठक को दिसंबर के आखिर तक टाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार ये बैठक 18 दिसंबर को हो सकती है।
अब कोई ऐसी तारीख चुनी जाएगी जिसमें सब आ सकें।
बैठक में पिछले चुनाव में मिली हार पर मंथन होना था। अगले लोकसभा चुनाव से जुड़ी रणनीतियों पर बात होनी थी। अब इसका स्वरूप और बड़ा हो गया है।
इसके बाद पार्टी अध्यक्षों/इंडिया गठबंधन के प्रमुखों की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सभी के लिए सुविधाजनक तारीख पर निर्धारित की जाएगी।
मालूम हो मीडिया में खबरें आने लगी थी कि डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता बुधवार की प्रस्तावित बैठक से दूरी बना रहे हैं और ख़बर थी कि तमाम कारणों से वो बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में बैठक का कोई तुक नहीं रह जाना था।
चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नई दिल्ली नहीं आ रहे थे। पश्चिम बंगाल सीएम ममता के घर में निजी समारोह है, जिसकी वजह से वह भी बैठक में शामिल नहीं हो सकती थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी बैठक में किन्हीं कारणों से ना आने की बात कही जा रही थी।