MOBILE RECHARGE : बढ़त एयरटेल, जियो और वीआई के नेटवर्क यूजर्स पर प्रभाव डालेगी
MOBILE RECHARGE : मोबाइल प्लान 15 से 17 फीसदी तक महंगा हो सकता है
MOBILE RECHARGE : जलंधर/नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बाद फोन पर बतियाना महंगा होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल फोन यूजर्स के बिलों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़त एयरटेल, जियो और वीआई के नेटवर्क यूजर्स पर प्रभाव डालेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल प्लान 15 से 17 फीसदी तक महंगा हो सकता है। यानी, 250 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 288 रुपये तक चुकानी पड़ सकती है।
बताया जा रहा है कि दूरसंचार कंपनियां टैरिफ बढ़ोतरी के चौथे दौर की तैयारी कर रही हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों में यह चौथी बार है जब टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान में इजाफा करने वाली हैं। इस फैसले के बाद ग्राहकों के बिल में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इस फैसले से टेलीकॉम कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में बढ़त होगी।
देश में 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में आम चुनाव होंगे। 4 जून को चुनावों का नतीजा आ जाएगा। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सेक्टर में डेटा प्लान की कीमत बढ़ने से भारती एयरटेल को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। आखिरी बार दिसंबर 2021 में मोबाइल रिचार्ज में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।
MOBILE RECHARGE : 5G निवेश की के बीच रिकवरी करने की कोशिश
ET की खबर के मुताबिक देश की बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां आने वाले दिनों में अपने टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी करके बढ़ती प्रतिस्पर्धा और भारी 5G निवेश की के बीच रिकवरी करने की कोशिश करेगी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भले ही टैरिफ प्लान में ज्यादा बढ़ोतरी लग रही है, लेकिन शहर और गांवों में रहने वाले ग्राहकों के लिए यह सामान्य ही होगी। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों का खर्च 3.2 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी हो जाएगा। वहीं गांवों में रहने वाले ग्राहकों का टेलीकॉम पर होन वाला खर्च 5.2 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी हो जाएगा।
MOBILE RECHARGE : भारती एयरटेल और जियो को होगा सबसे ज्यादा फायदा
देश की दो सबसे दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां भारती एयरटेल और जियो को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है. एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम ऑपरेटरों का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में भारती एयरटेल के ARPU में 29 रुपये और भारती एयरटेल में 26 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
MOBILE RECHARGE : 100 रुपये प्रति यूजर तक की बढ़ोतरी की है उम्मीद
डेलॉयट, साउथ एशिया के TMT इंडस्ट्री लीडर पीयूष वैश ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनिया 5जी पर किए गए खर्च की भरपाई करने के लिए ARPU में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। ऐसे में ग्राहकों के प्लान में साल के अंत तक 100 रुपये प्रति यूजर के हिसाब से बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही पीयूष वैश ने यह उम्मीद भी जताई है कि मोबाइल बिल में बढ़ोतरी के बाद भी यूजर्स के नंबर पर कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा। भारत में यूजर्स का ध्यान फिलहाल सस्ते मोबाइल बिल से अधिक तेज इंटरनेट स्पीड पर है।
MOBILE RECHARGE : 2026-27 के आखिर तक 286 रु. तक पहुंचने की संभावना
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के लिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) का खाका पेश करते हुए ‘ब्रोकरेज नोट’ में कहा गया कि भारती का मौजूदा ARPU 208 रुपए फाइनेंशियल ईयर 2026-27 के आखिर तक 286 रुपए तक पहुंचने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें उम्मीद है कि भारती एयरटेल का कस्टमर बेस सालाना करीब दो प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि इंडस्ट्री में प्रति वर्ष एक प्रतिशत की वृद्धि होगी।
MOBILE RECHARGE : Airtel सबसे पहले कर सकता है प्लान में बढ़ोतरी
इसमें यूजर बेस पर कहा गया, “वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर, 2018 के 37.2 प्रतिशत से घटकर दिसंबर, 2023 में करीब आधी यानी 19.3 प्रतिशत रह गई है। भारती की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 29.4 प्रतिशत से बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई है। जियो की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 21.6 प्रतिशत से बढ़कर 39.7 प्रतिशत हो गई है। JIO ने 2016 में अपनी टेलीकॉम सर्विसेज शुरू की थी और दिसंबर 2019 में पहली बार 20-40% टैरिफ बढ़ोतरी की थी और फिर दिसंबर 2021 में 20% की।
MOBILE RECHARGE :
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news