जालन्धर (सौरव सभरवाल ) : किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से भारत बंद की कॉल का असर पंजाब भर में देखने को मिला। जालंधर में नेशनल हाईवे पर किसानों की ओर से धरना लगाया गया है। सारे रास्ते बंद कर दिए गए। पुलिस ट्रैफिक को डाइवर्ट करती नज़र आई। मालूम हो कि आज केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
सुबह कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक एवं मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर भी धरना लगाया गया। शाहकोट के विधायक लाडी शेरोवालिया की अध्यक्षता में लगाए गए इस धरने के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कि गलत नीतियों के खिलाफ यह धरना लगाया गया है। लाडी शेरोवालिया ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर सरकार चाहे वो हरियाणा की हो या फिर केंद्र की, किसानों के साथ अच्छा नहीं कर रही है। जिन किसानों के लिए जय किसान का नारा लगाया गया था वो आज आतंकवादी कहलाए जा रहे हैं। जिनके लिए जय जवान का नारा दिया गया था वह अग्निवीर बना दिए गए हैं।
पिछले किसान -मार्च में केंद्र सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि किसान बिल की मांगे मान ली जाएंगी। सरकार ने वादा नहीं निभाया इसलिए दोबारा से किसानों को संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं पीएपी फ्लाईओवर नेशनल हाईवे के धरने पर किसान नेता ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर जो किसानों के साथ केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा किया जा रहा है वह ठीक नहीं है। जो भी केंद्र सरकार ने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।