लुधियाना के अलग-अलग थानों में 9 FIR दर्ज, पुलिस ने कहा, क्रिमिनल माइंडेड इंसान
कपूरथला। बेअदबी के आरोप में गत दिवस युवक की हत्या करने के आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ के खून में ड्रग्स मिला है। इससे पता चलता है कि वो नशा करने का आदी है। कपूरथला पुलिस ने आरोपी निहंग रमनदीप सिंह मंगू मठ का फगवाड़ा सिविल अस्पताल की लैब में डोप टेस्ट करवाया था। उस टेस्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है। दरसल डॉक्टरों को निहंग के ब्लड सैंपल में बुप्रेनॉर्फिन, बेंजोडायजेपाइन और मॉर्फिन मिली है।
इसके अलावा ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने कहा कि मंगू मठ ने युवक की हत्या पब्लिसिटी के लिए की थी। गुरुद्वारा साहिब में कोई बेअदबी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो डालकर वह फंड इकट्ठा करता है और यह क्रिमिनल माइंडेड इंसान है।
फगवाड़ा में गुरुद्वारा छठी पातशाही चौड़ा खुह में मंगू ने 16 जनवरी सुबह करीब 3 बजे तेजधार हथियार से एक युवक विशाल को काट दिया था। हत्या का पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची तो मंगू मठ ने खुद को गुरुद्वारा परिसर में बंद कर लिया। हालांकि चारों तरफ पुलिस तैनात होने के बाद उसने सरेंडर किया तो उस पर फूल बरसाए गए। वहीं उसने युवक के कत्ल से पहले वीडियो भी बनाई।
वीडियो में युवक कहता है कि उसे बेअदबी के लिए 2 से 3 हजार रुपए मिलने थे और उसे किसी सुक्खी ने भेजा था। उसे कहा गया था कि गुरुद्वारे में जाकर बैठना और उल्टा-सीधा काम करना। मगर मैंने कुछ किया नहीं। मैं ईमानदार और मेहनती हूं। हालांकि अब इस मामले में पुलिस की तरफ से रोजाना नए खुलासे किए जा रहे हैं। जांच जारी है।
मंगू पर 9 FIR दर्ज
मंगू पर लुधियाना के अलग-अलग थानों में 9 FIR दर्ज हैं। लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 4 में उस पर बाइक चोरी, असला एक्ट का केस दर्ज है। इसके पहले वह शंभू बॉर्डर पर असले के साथ पकड़ा गया था और वहां उस पर मामला दर्ज हुआ था।
एक साल पहले निहंग का हाथ काटा था
एक साल पहले अमृतसर में किसी बात को लेकर निहंगों के 2 गुटों में बहस हो गई थी। इसी दौरान मंगू मठ ने अपनी तलवार से दूसरे निहंग सुशील कुमार का हाथ काट दिया और मौके से फरार हो गया था।