NO RESPECT NO INCREMENT : Last Working Day पर FRIENDS GAVE SURPRISE
NO RESPECT NO INCREMENT : Last Working Day पर एक बढ़िया सरप्राइज प्लान किया
NO RESPECT, NO INCREMENT : पुणे । नौकरी ऐसे भी छोड़ी जा सकती है, ये कम लोग ही कर पाते हैं। यहाँ मिडिल क्लास फैमिली से अनिकेत नाम का युवक 6 साल से Sales Associate के पद पर काम कर रहा था। उसकी बॉस से बनती नहीं थी। इसलिए उसकी इन सालों में सैलरी भी कम बढ़ाई गई। ऑफिस में इज्जत भी नहीं थी। अनिकेत ने सोचा क्यों न नौकरी छोड़ दी जाये। उसने नौकरी छोड़ दी लेकिन कैसे छोड़ी ये जानकर आप लोटपोट हो जायेंगे।
उसने अपने इस दर्द के बारे में अपने दोस्तों से बात की। उन्हें बताया, एक तो ऑफिस में पैसे भर की इज्जत नहीं है। दूसरा पैसा भी कुछ नहीं मिल रहा है। ऊपर से बॉस भी चिढ़- चिढ़ करता रहता है। दोस्तों ने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह दे दी। अनिकेत ने भी दोस्तों को बता दिया, फलां दिन उसका ऑफिस में आखिरी दिन होगा।
NO RESPECT NO INCREMENT : बॉस के सामने ढोल बजवाया, ठुमके लगाए
दोस्त तो दोस्त ठहरे । Sales Associate अनिकेत के लिए Last Working Day पर उसके एक बढ़िया सरप्राइज प्लान किया। ढोली को बुलाया। केक लाये। बॉस को जैसे ही Sales Associate अनिकेत ने बाई बोला- ढोली शुरू हो गए। खूब बजाया बजा और सभी दोस्त जम
कर नाचे।
@anishbhagatt नाम के इंस्टा यूजर ने अपने अकाउंट पर अनिकेत की ये पूरी स्टोरी शेयर की है। अनीश वीडियो में सारी
कहानी बता रहा है।
अनीश ने वीडियो में बताया कि अनिकेत एक फिटनेस ट्रेनर बनना चाहता है। पार्टी के दौरान सभी ने मिलकर अनिकेत को जिम के लिए नए जूते भी गिफ्ट किए, ताकि फिटनेस ट्रेनर बनने की उसकी राह आसान हो सके।
NO RESPECT NO INCREMENT : आगे की कहानी ऐसे बताता है –
अनिकेत एक सेल्स असोसिएट है। उसके ऑफिस का माहौल बहुत टॉक्सिक है। कल एक बड़ा दिन है। उसने नौकरी छोड़ दी है और कल उसकी नौकरी का आखिरी दिन है। हमने उसके लिए कुछ प्लान किया। कुछ ऐसा जो आप सभी करना चाहते होंगे। बस हमने कर दिखाया है।हमने उसके मैनेजर के साथ प्रैंक किया जो देखकर उसका बॉस बहुत चिढ़ गया और मुझे समझ आ गया कि उसने नौकरी क्यों छोड़ी।
NO RESPECT NO INCREMENT : वीडियो में सभी नाचते गाते और ठुमके लगाते दिख रहे
फिर हम मंदिर गए। भगवान को धन्यवाद कहा, आशीर्वाद भी माँगा-सब ठीक करना। ये फैसला, नौकरी छोड़ने का अनिकेत के लिए आसान नहीं था। हम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। मेहनत कर सकते हैं बस, इसलिए उसके दोस्त लोगों और मैंने उसके लिए एक सरप्राइज पार्टी भी रखी। वीडियो में सभी नाचते गाते और ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
NO RESPECT NO INCREMENT : वीडियो में एक जगह पर अनिकेत कह रहा है,
मैं छह साल से म्हणत से काम कर रहा हूं। लेकिन मेरी सैलरी बहुत कम बढ़ाई गई है। बॉस मेरी बिल्कुल इज्जत नहीं करता। हम मिडिल क्लास फैमिली से है।
NO RESPECT NO INCREMENT : वीडियो के साथ अनीश में कैप्शन में लिखा,
मुझे लगता है कि आपमें से बहुत से लोग इससे रिलेट करेंगे। टॉक्सिक वर्क कल्चर आज कल बहुत कॉमन है। अनिकेत अपने अगले कदम के लिए तैयार है। मुझे उम्मीद है कि ये कहानी लोगों को प्रेरित करेगी। अगर आप किसी ट्रेनर की तलाश में हैं, तो आप @aniketrandhir_1718 से संपर्क कर सकते हैं।
NO RESPECT NO INCREMENT : कलकत्ता : 25 हज़ार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की नौकरी गई
इधर, कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने बीते दिन शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के बाद साल 2016 में स्कूल सेवा आयोग की ओर से चुने गए क़रीब 25 हज़ार से अधिक शिक्षकों और गै़र-शिक्षण कर्मचारियों को नौकरियों से हटा दिया।
अदालत ने उस साल की पूरी भर्ती प्रक्रिया ही रद्द कर दी है। इससे अपनी मेरिट के बल पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों में भारी हताशा और नाराज़गी है।
NO RESPECT NO INCREMENT :
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news/