PAKISTAN : पिता ने अपराध कबूला, पुलिस ने जेल भेजा
इस्लामाबाद: PAKISTAN के सिंध प्रान्त से दिल दहला देने वाली घटना का पता चला है। पिता ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी 15 दिन की मासूम बेटी को जिंदा दफना दिया। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि बच्ची बीमार थी और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे इसलिए मजबूरी में उसने ये कदम उठाया।
PAKISTAN : शख्स की पहचान तैय्यब के रूप में की
ये घटना PAKISTAN के न्यूज पोर्टल एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सिंध के थारुशाह में हुई है। पुलिस ने 15 दिन की बेटी को जिंदा दफनाने के घृणित काम करने वाले शख्स की पहचान तैय्यब के रूप में की है। उसने अपने अपराध को कबूल भी कर लिया है। उसने कहा, उसके पास कोई चारा नहीं था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के कबूलनामे के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कब्र को खोदकर बच्ची के शव को निकाला जाएगा। शव का पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक जांच कर आगे की जांच की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तैय्यब ने गरीबी का हवाला देते हुए इस CRIME को करना कबूल किया है। तैय्यब ने कहा कि वह अपनी नवजात बेटी का इलाज नहीं करा पा रहा था। उसने पैसा का इंतजाम करने की कोशिश की लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सका। ऐसे में तैय्यब ने नवजात को एक बोरे में रखकर जमीन में गाड़ दिया। तैय्यब के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
PAKISTAN : लाहौर में पति-पत्नी ने मासूम बच्ची को नंगा किया, पीटा
पाकिस्तान के लाहौर में एक अन्य घटना में एक 13 साल की बच्ची के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। लाहौर के डिफेंस बी इलाके में हुई घटना में एक पति और पत्नी ने कथित तौर पर 13 वर्षीय घरेलू नौकरानी के साथ गंभीर दुर्व्यवहार किया। इसमें कपड़े उतारना और शारीरिक यातना देना भी शामिल है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी हसम को हिरासत में ले लिया है। उसकी पत्नी फरार चल रही है।
एफआईआर के मुताबिक, चोरी के संदेह में पीड़िता तहरीम को लगातार शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा, जिसमें उसे नंगा करना भी शामिल था। उसकी मां ने एफआईआर में कहा कि पिटाई से उसकी बेटी का हाथ टूट गया और नाक में फ्रैक्चर हो गया।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/international-news