23 ,600 मतदाताओं में से केवल168 ही वोट डालने पहुंचे
जालंधर। NRI सभा के आज प्रधान पद के लिए चुनाव हुए जिसमें होशियारपुर की परविंदर कौर बंगा ने बाजी मार ली। सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी। शाम 5 बजे तक ये वोटिंग चलती रही।
कुल 23 हजार 600 NRI मतदाता में से सिर्फ 168 मतदाता ही वोट डालने के लिए पहुंचे। प्रधान बनने की दौड़ में जिन लोगों ने नामांकन भरा था वो थे यूके के कमलजीत सिंह हेयर, जसबीर सिंह गिल, गुरविंदरजीत कौर गिल, जसकरणजीत सिंह हेयर, देविंदर सिंह और परविंदर कौर। इनमें सिर्फ परविंदर कौर ऑस्ट्रेलिया की हैं बाकी लोग यूके की नागरिकता लिए हैं। मालूम हो कि 12 दिसंबर को NRI सभा के प्रधान पद के लिए नामांकन भरा गया था।
शाम करीब 6 बजे परविंदर कौर विजेता घोषित
परविंदर कौर ने करीब 147 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, उनके अपोनेंट गिल को सिर्फ 14 वोट ही मिले। कुछ वोट रद्द भी कर दिए गए। चुनाव देखते हुए NRI सभा के पास सुबह से कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा तैनात की गई थी। इस दौरान अधिकारियों ने NRI कार्ड चेक करने के बाद ही वोटिंग के लिए अंदर जाने दिया। शाम करीब 6 बजे परविंदर कौर को विजेता घोषित कर दिया गया।
बीच में जसबीर सिंह गिल धरने पर भी बैठे रहे क्योंकि उनकी वोट कट गई थी।
परविंदर कौर ने कहा कि वो कई मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही हैं। जैसे कि जब NRI पंजाब आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाये। लैंड माफिया ने उनकी जमीनों और घरों पर कब्जा जमा लिया हुआ है, उसको तुरंत हटवाया जाये। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये, NRI कम्युनिटी को उत्साहित किया जाये कि वो यहां इन्वेस्टमेंट करें तभी बात बनेगी।
AAM ADMI PARTY ने रिवर्स माइग्रेशन का वादा किया था, उसको लेकर वो उत्साहित हैं कि सरकार भी इसे लेकर लामबंद है।
NRI के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बने ताकि उनके मसलों का तुरंत हल हो। ONE WINDOW FOR EVERY SOLUTION की स्थापना की जाये ताकि NRI को धक्के न खाने पड़ें।