Waqf Board : समाज के हक में अच्छे कार्य किए जाएंगे
जालंधर : पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जमात ए सलमानी ऑफ इंडिया के पंजाब प्रधान अख्तर सलमानी व सलमानी ट्रस्ट के नेशनल चेयरमैन हाजी आबिद सलमानी ने Waqf Board ट्रिब्यूनल मेंबर बनाए जाने पर अमीना खातून आजाद को सम्मानित किया और उम्मीद जताई कि समाज के हक में वक्फ बोर्ड के अच्छे कार्य किए जाएंगे ।
सलमानी ने कहा कि शिक्षा आदमी के हमेशा काम आती है। शिक्षित व्यक्ति तरक्की करता है। कलीम आजाद की तरह हर आदमी को अपने बच्चों को तालीम जरूर दिलानी चाहिए आज अमीना खातून आजाद इस मुकाम पर जो पहुंची है सिर्फ और सिर्फ शिक्षा के कारण।
इस अवसर पर एडवोकेट रफीक आजाद व पूर्व मेंबर कलीम आज़ाद भी मौजूद थे।