pray for peace
काला संघिया। pray for peace -माहे रमजान उल मुबारक की मुकद्दस रातों में काला सिंहा रोड पर तनवीर सलमानी के घर पर हाफिज शोएब व हाफिज अकदस ने 15वीं शब में कुरान करीम मुकम्मल किया।
अब्दुल खालिक सलमानी व मोहम्मद अब्दुल्ला को जमात ए सलमानी ऑफ़ इंडिया के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने इस मौके पर हदयत्न इनामात से नवाजा।
इस अवसर पर पूरी दुनिया में अमन व अमान इंसानियत व सलामती के लिए दुआ कराई गई।
दुआ में पंजाब के नाएब अध्यक्ष तनवीर अहमद, जालंधर के यूथ के अध्यक्ष आमिर सलमानी, सलमानी ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष शहजाद सलमानी, गययूर सलमानी, मौलवी सदाकत अहमद,अब्दुल समद सलमानी, रशीद अहमद सलमानी आदि मौजूद रहे।