Promotion awaited -2021 में पास किया था पेपर, सरकार ने नहीं लगाए नायब तहसीलदार
Promotion awaited -मुलाजिमों की मांग सरकार तुंरत प्रमोशन नोटिफिकेशन जारी करे
जालंधर। Promotion awaited-पंजाब सरकार रोज़ नई नियुक्तियों के पत्र युवाओं को सौंप रही है। ये अच्छी बात है लेकिन पुराने प्रमोट हुए कर्मचारी यानी कि कानूगो कब से उस तरक्की पत्र का इंतज़ार कर रहे हैं जो उनको दिया जाना है ताकि वो अपनी SENIORITY और नए पद पर जाकर लोगों की सेवा कर सकें। मालूम हो कि 2021 में कानूगो ने 9 पेपर दिए थे और सभी पेपर पास करके नायब तहसीलदार बने थे पर अभी तक उनको प्रमोशन नहीं दी गई है। एक पेपर 3 घंटे का था। 27 घंटे पेपर देकर उसे पास करना भी सबके बस की बात नहीं पर उन्हें मेहनत का फल नहीं मिल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने इस LIST को लेकर कर्मचारियों के जो ऐतराज़ थे वो भी सभी जिलों के डीसी और मंडल कमिश्नरों से मंगवा लिए और उनको समय रहते दूर भी कर लिया पर उसके बाद कुछ नहीं किया। कर्मचारी कई बार इस मसले को लेकर अपनी बात रख चुके पर विभाग के अफसरों पर भी जूं नहीं रेंग रही।
बात करने पर पता चला कि इनमें से कुछ कर्मचारी तो 6 -7 महीने बाद रिटायर होने वाले हैं। कुछ अगले साल रिटायर हो जायेंगे। हर साल 4 -5 मुलाजिमों के रिटायर होने की तारीख तय है। ये बात उस लिस्ट वरिष्ठता सूची में भी लिखी गई है जो सरकार ने बनाई है।
मुलाजिमों का कहना है कि अगर प्रमोट नहीं करना था तो पेपर क्यों लिए। ऐसा नहीं है कि सीटें नहीं हैं या फिर पोस्ट खाली नहीं हैं पर पता नहीं क्यों पंजाब सरकार टाल-मटोल कर रही।
Promotion awaited : पहले वाले इंतज़ार में, फिर ले लिए पेपर
अभी पुराने पास आउट कानूगो अपने हक़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं कि दूसरी तरफ सरकार ने हाल ही में दोबारा कानूगो नायब तहसीलदारों के पेपर ले लिए हैं। उनमें से पास आउट निकलेंगे तो सरकार क्या करेगी।
ये सरकार का सबसे कमाऊ विभाग है। हाल ही में इसको लेकर आंकड़े भी जारी किये गए थे। जब उस विभाग का यह हाल है तो बाकी का तो रब्ब राखा। मुलाजिमों की मांग है कि सरकार तुंरत पास आउट कानूगो को प्रमोशन के लेटर या नोटिफिकेशन जारी करे।
इस बाबत सम्बंधित मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
JIMPA, FILE PHOTO-CRDIT INTERNET
Click on the link below to See Full Seniority List :