BIKE STOLEN : चड्ढा मोबाइल हाउस के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी का भी खौफ नहीं
BIKE STOLEN : लोगों ने कहा, पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम
जालंधर। (BIKE STOLEN) फगवाड़ा गेट में चड्ढा मोबाइल हाउस के बाहर से बाइक चोरी होने की खबर है। बाइक के मालिक गोपाल ने बताया, वो बाइक बाहर खड़ी करके शॉप के अंदर चला गया। बाहर आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। उसने आस -पास ढूंढा पर बाइक नहीं मिली। इसके बाद जब दुकान और आस पास के सीसीटीवी चेक किये तो पता चला कि बाइक कैसे और कौन चोरी करके ले गया।
गोपाल ने बताया, बाइक हीरो स्प्लेंडर है जिसका ब्लैक कलर है और नंबर PBO8BQ3634. सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा है कि चोर ने पहले रेकी की। यही नहीं वो अपने साथ चाबी का गुच्छा लाया था। वो पहले आगे तक गया जब उसने देखा कि सड़क पर कोई उसे देख नहीं रहा तो उसने कई चाबी लगाईं और लॉक खुलते ही चाबी लेकर भाग गया। चोर भगत सिंह चौक की तरफ से आया था।
इसके बाद उसने खुद ही सीसीटीवी के फुटेज निकलवाए और अपने दोस्तों को भेजे ताकि अगर किसी ने इस लड़के को देखा है तो जल्द वो पकड़ा जायेगा। गोपाल ने बताया कि 3नंबर थाने में शिकायत दे दी है।
लोगों की शिकायत है कि चोरों को अब सीसीटीवी का भी खौफ नहीं रहा। लोगों ने कहा, पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। लॉ एंड ऑर्डर का तो बेड़ा ही गर्क हो गया है।
देखें वीडियो –
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news