PSPCL EMPLOYEE : आरोपियों के खिलाफ मेरठ में भी मामला दर्ज
PSPCL EMPLOYEE and others आदमपुर, करतारपुर व कपूरथला में करते थे लूट की वारदातें
जालंधर। (PSPCL EMPLOYEE AMONG 3 HELD IN LOOT-SNACHING CASE) देहाती पुलिस सीआईए स्टाफ ने कपूरथला, आदमपुर व करतारपुर में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र शिंगारा सिंह और करन सिंह उर्फ कन्नू पुत्र वीर सिंह, निवासी गांव आलमपुर बक्का, करतारपुर और बलदेव सिंह उर्फ विक्की पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव डैनविंड,कपूरथला के रूप में हुई है। इनमें से एक बिजली बोर्ड /PSPCL का कर्मचारी है।
पुलिस ने आरोपियों से तीन मोटर साइकिल बरामद किये हैं। इनमें एक लूटा हुआ था और दो वारदातों में इस्तेमाल करते थे। लूट का एक मोबाइल भी मिला है। अलावलपुर के पास से लूटे सोने के टॉप्स भी बरामद हुए। एक दात्तर बरामद किया है। एस.एस. देहाती डा. अंकुर गुप्ता ने बताया कि 21 जून को अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी गांव दरावा, आदमपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह करीब 2 बजे गांव भुंगरनी से अपने गांव दरावा जा रहा था। जब वह दरावा के श्मशानघाट घाट के नकादीक पहुंचा तो उसके पीछे एक बाइक पर सवार दो नौजवान आए जिन्होंने मुंह बांध रखे थे। पीछे बैठे लड़के ने उसकी बाजू पर दात्तर मारा और वह गिर गया। इसी दौरान लुटेरे उसका मोटरसाईकिल छीन कर ले गए।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खुफिया सोर्स से आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, करन सिंह को नहरी विश्राम घर आदमपुर के पास से पकड़ा गया। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े थे। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इनका एक साथी बलदेव सिंह उर्फ विक्की है जो कि लूट की वारदातों में इनके साथ होता है। बलदेव को पकड़ कर उससे छीना हुआ मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
यूपी से हथियार खरीदकर पंजाब में सप्लाई करते थे
एस.एस.पी गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने कपूरथला, करतापुर, आदमपुर इलाकों में कईं वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता ला है कि तीनों यूपी से हथियार खरीदकर पंजाब में गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे जिस सम्बन्धी आरोपियों के खिलाफ मेरठ में भी मामला दर्ज है जिसमें ये तीनों पकड़े गए थे। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को उसके पिता की जगह पर बिजली बोर्ड में सरकारी नौकरी मिल गई थी जो कि भूलत्थ, कपूरथला में तैनात है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का दो दिन का रिमांड मिला है।