अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में कर सकेंगे पेमेंट
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज चिकित्सा या स्वास्थ्य सेवा और शैक्षिक सेवाओं के लिए किए जाने वाले यूपीआई लेनदेन की सीमा को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख प्रति लेनदेन करने का प्रस्ताव दिया है।
“UPI लेनदेन की विभिन्न श्रेणियों की सीमा की समय-समय पर समीक्षा की गई है। अब अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को भुगतान के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव है” गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने मौद्रिक नीति वक्तव्य के दौरान कहा, इससे इन उद्देश्यों के लिए यूपीआई के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने ने कहा कि रूटीन में लोग ई-भुगतान ज्यादा करने लगें हैं जिस कारण ऐसी मांग आ रही थी कि UPI की लिमिट बढ़ाई जाये, जिस कारण यह फैसला लिए गया।