पंजाब के शुभमन गिल भी टांय-टांय फिस्स
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को छह विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू में चाहे अच्छी नहीं रही। इसके तीन बल्लेबाज़ केवल 47 रन पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिला कर माने।ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्लेबाजी करने का भी फैसला उनके पक्ष में रहा।
शुरू में चाहे उनपर प्रेशर बना पर वो लड़खड़ाए नहीं। रोहित शर्मा ने कुछ शॉर्ट अच्छे खेले पर जैसे ही वे बेख़ौफ़ हुए, पारी हाथ से निकल गई।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत में तेज़ी से विकेट गंवाने के बावजूद संयम बनाये रखा। इसी विश्वाश ने उनको मैच जिताया। भारतीय स्पिनर को भी उन्होंने हावी नहीं होने दिया। 50 रन बनाने से पहले मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को, जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श को फिर स्मिथ को आउट कर दिया था।
लोग मैच देखने के लिए जहाँ जैसे बैठे थे, वही डट गए पर जल्द ही उठते भी चले गए। मैच हारते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखे रिएक्शन दिए।
सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते दिखे लोग
लोगों ने गम के जितने भी पर्यायवाची थे सब सोशल मीडिया पर लिख डाले। ये कंटेंट तेजी से शेयर हुआ। पंजाब के जालंधर में एक बच्चा रोहित शर्मा के आउट होने पर रोता नज़र आया।