SD College – एनजीओ दिव्या दृष्टि और आखिरी उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी ने दिया सहयोग
आज एस डी कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में एन जी ओ दिव्या दृष्टि और आखिरी उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी ने कॉलेज के पंजाबी विभाग गुरु नानक स्टडी सेंटर के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350 शहीदी दिवस मनाया । जिसमें आखिरी उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सरदार जितेंद्र सिंह जी ने गुरुजी के जीवन और शिक्षाओं पर भरपूर चर्चा की। मैडम प्रवीण अबरोल ने गुरुजी की शहीदी दिवस संबंधित बच्चों से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वालों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
प्रिंसिपल मैडम ने आए हुए मेहमानों को हरे भरे पौधे देकर उनको सम्मानित किया ताकि वातावरण को शुद्ध रखा जा सके। प्रिंसिपल मैडम ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सेमिनार उनके विद्यार्थियों के लिए बहुत ही जानकारी से भरपूर है और बच्चे अवश्य उनकी शिक्षाओं पर चलने की कोशिश करेंगे ।इस समय पर विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित थे।
SD College





