Shahi Imam : प्रोग्राम 22 दिसंबर को कराया जा रहा
हॉकी के पूर्व कप्तान परगट सिंह भी होंगे शामिल
जालंधर
इदारा ए तहफीजुल इस्लाम जंडियाला मंजकी में इजलास ए आम जलसे का प्रोग्राम 22 दिसंबर को कराया जा रहा है। यह सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक चलेगा ।
Contents
इसमें पंजाब केShahi Imam मौलाना उस्मान रहमानी साहब तशरीफ ला रहे हैं । हॉकी के पूर्व कप्तान और पूर्व मिनिस्टर व हल्के के विधायक सरदार परगट सिंह भी जलसे में शामिल होंगे । इस मौक़े पर मौलाना अतहर आजाद, पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी, कारी शौकीन अहमद आदि मौजूद थे।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news