पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan
Shivraj Singh Chauhan पटना में रबी कार्यशाला व कृषि सलाहकार संवाद में भी करेंगे सहभागिता
नई दिल्ली/पटना, 3 अक्टूबर 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chauhan 4 अक्टूबर को पटना (बिहार) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे, वहीं रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
*केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan का पटना प्रवास, बिहार राज्य में कृषि विकास और नवाचार की दिशा में एक और अहम कदम है। शिवराज सिंह 4 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11.55 बजे पटना पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। तत्पश्चात, दोपहर 1 से 2 बजे तक मखाना महोत्सव में शिरकत करेंगे, जिसमें बिहार के ‘मखाना’ उत्पाद की वृद्धि और किसानों की आय संवर्धन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Shivraj Singh Chauhan दोपहर ढाई बजे से बापू सभागार-गांधी मैदान में रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे, जिसमें किसान भाई-बहन तथा कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्य भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), नवाचार एवं कृषि योजनाओं पर चर्चा के साथ ही बिहार के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने की विशेष रणनीतियों पर भी विविध संवाद-सत्र एवं बैठकें आयोजित होगी।