SHO का बेटा और पुलिस मुलाजिमों के बच्चों के साथ साइकिल चला रहा था
जालंधर । एक बुरी खबर की सूचना मिली है जिसके अनुसार एस.एच.ओ रोहित के 5 साल के बेटे की एक एक्सीडैंट में मौत हो गई। रोहित चंडीगढ़ के सैक्टर 17 में तैनात हैं । जानकारी के मुताबिक़ कार ASI जगजिंदर चला रहा था । विस्तृत जानकारी के अनुसार SHO का बेटा और पुलिस मुलाजिमों के बच्चों के साथ साइकिल चला रहा था।
इस दौरान कार से बच्चे की टक्कर हो गई और उसने दम तोड़ दिया । मामले की पूरी जाँच की जा रही है ।