‘Sholay’ -रमेश सिप्पी की इस फिल्म के 50 साल पूरे होने की अगस्त में सेलिब्रेशन होगीं
‘Sholay’ फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी
‘Sholay’ पहली फिल्म जो सिर्फ देखी नहीं गई, सुनी गई
जालंधर। ‘Sholay’/ शोले फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई थी। रमेश सिप्पी की इस फिल्म के 50 साल पूरे होने की अगस्त में सेलिब्रेशन होगीं पर आज भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। यह पहली फिल्म जो सिर्फ देखी नहीं गई, सुनी गई। लोग इसकी कैसेट सुनते थे। एक-एक डायलॉग बोले जाते थे। जनता को मुँह ज़ुबानी याद भी थे। कुछ लोग तो डायलॉग बोलने के साथ एक्टिंग भी करते थे।
Contents
आज की जेनरेशन भी इसके कई डायलॉग अपने तरह से घुमा-फिरा कर प्रयोग में लाती है। फिल्म के डायलॉग पर बने मीम कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाते हैं।
आईये पढ़ते हैं कुछ ऐसे ही डायलॉग जिन्होंने आज भी धूम मचा रखी है।
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना

ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर

इतना सन्नाटा क्यों है भाई

कितने आदमी थे ?

यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news