Swati vs Bibhav : आतिशी ने कहा, आरोप झूठे, स्वाति मालीवाल BJP के षड्यंत्र का मोहरा थीं
Swati vs Bibhav : नई दिल्ली । AAP ने अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के केस को BJP की साजिश करार दिया है। इस बाबत शुक्रवार, 17 मई शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। AAP नेता आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल BJP के षड्यंत्र का मोहरा थीं।
आतिशी ने विभव कुमार का बचाव करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया, शिकायत के मुताबिक स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास में जबरदस्ती दाखिल हुई थीं। बिभव कुमार ने इसका विरोध किया और सामने खड़े हो गए। इस पर स्वाति ने बिभव कुमार को धक्का देने की कोशिश की। उस वक्त DELHI’S मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास में मौजूद नहीं थे।
उन्होंने उस वीडियो का भी जिक्र किया, जो दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आवास के ड्रॉइंग रूम का बताया जा रहा है। आतिशी ने कहा कि उस वीडियो से सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने बताया कि विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
Swati vs Bibhav : AAP नेता आतिशी ने कहा, स्वाति मालीवाल षड्यंत्र का मोहरा
“जब से CM अरविंद केजरीवाल जी को बेल मिली है। तबसे भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत BJP ने एक साजिश रची। इस षड्यंत्र के तहत स्वाति मालीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर 13 मई की सुबह-सुबह भेजा गया। इस षड्यंत्र का मकसद अरविंद केजरीवाल जी पर झूठे आरोप लगाना था। स्वाति मालीवाल जी इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं।”
Swati vs Bibhav : आतिशी ने कहा, बिना अप्वॉइंटमेंट लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं
स्वाति मालीवाल जी 13 मई को बिना अप्वॉइंटमेंट लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं। उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाए, लेकिन मुख्यमंत्री जी उस समय उपलब्ध नहीं थे। इसलिए वो बच गए। फिर स्वाति मालीवाल जी ने विभव कुमार पर आरोप लगाए। लेकिन आज एक वीडियो सामने आया है। मुख्यमंत्री आवास के ड्रॉइंग रूम का वीडियो सामने आया है। उस वीडियो ने स्वाति मालीवाल जी के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है।”
Swati vs Bibhav: एमएलसी कराने को कहा तो नहीं गईं स्वाति
स्वाति जबरदस्ती मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलना चाहती थीं। अपने आरोपों के बाद मालीवाल थाने गई, लेकिन उन्हें जब एमएलसी MEDICO-LEGAL CASE कराने के लिए अस्पताल लेकर जाने को कहा गया तो उन्होंने जाने से मना कर दिया। वह अस्पताल नहीं गई।
Swati vs Bibhav: जबरदस्ती CM आवास में घुस गई थीं
आतिशी ने बताया कि विभव कुमार ने 17 मई को दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उस शिकायत में उन्होंने 13 मई को हुई घटना की जानकारी दी है। आतिशी का आरोप है कि 13 मई को स्वाति मालीवाल जबरदस्ती CM आवास में घुस गई थीं। तब CM आवास के स्टाफ ने विभव कुमार को फोन किया था।
उनके मुताबिक विभव कुमार 10-15 मिनट बाद पहुंचे। उन्होंने स्वाति मालीवाल को बताया कि CM केजरीवाल नहीं मिल पाएंगे। इसके बाद स्वाति मालीवाल विभव कुमार से ऊंची आवाज़ में बहस करने लगी थीं।
AAP का आरोप है कि स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार को धक्का देकर CM आवास के अंदर के हिस्से में जाने की कोशिश की थी, लेकिन विभव कुमार ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। फिर विभव कुमार ने बाहर आकर CM आवास के सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वो स्वाति मालीवाल को बाहर ले जाएं।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news