T20 WORLD CUP : बैटिंग की कमजोरी को इंडिया टीम ने बॉलिंग से सुधारा
T20 WORLD CUP: भारत ने सिर्फ 119 रन बनाकर भी पाकिस्तान को हराया
न्यूयॉर्क । T20 WORLD CUP: यहाँ खेले गए मुक़ाबले में भारत ने सिर्फ़ 119 रन बनाए और पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की। इंडिया टीम के हर खिलाड़ी का आना और पहली गेंद पर अच्छी शुरुआत करना ही ठीक था। इस के बाद दर्शकों में मायूसी आने लगी। कारण था-कुल 119 रन । बहुत बार बैट्समैन के कैच छूटे।
कभी मैच बारिश के कारण रुका तो भी दर्शक बैठे रहे। भारत और पाकिस्तान की जर्सी जैसी ड्रेस पहन कर बैठे दर्शक भी अंत तक मैच का मज़ा लेकर गए।
T20 WORLD CUP : कुछ चीजों की चर्चा खूब हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू के बोलों की। बुमराह की बॉलिंग जिसने मैच जिताया। ऋषभ पंत की बैटिंग की चर्चा। अक्षर पटेल का एक ओवर जिसने पासा पलटा।
टी-20 वर्ल्ड कप के 8 मुकाबलों में भारत ने 7वीं बार पाकिस्तान को हराया। इस मैच में आठ बल्लेबाज़ों के साथ उतरी भारतीय टीम की पारी 19वें ओवर में ही सिमट गई।
T20 WORLD CUP : भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की : कप्तान रोहित शर्मा
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ये स्वीकार किया कि भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं की और अगर 140 रनों का लक्ष्य बनता तो बेहतर होता।
T20 WORLD CUP : पंत की 42 रन की पारी की बदौलत इंडिया 119 तक पहुंची
भारत की बल्लेबाजी के दौरान शुरुआत में ही पिच ने मिजाज दिखाना शुरू कर दिया। विराट आउट हो चुके थे। दूसरे ही ओवर में ऋषभ पंत आए। तीसरे ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए। पंत ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की। 3 कैच भी छूटे, लेकिन पंत तेजी से रन बनाने से नहीं चूके। पंत की 42 रन की पारी की बदौलत इंडिया 119 तक पहुंची।
स्कोर बोर्ड पर भारत के 119 रन दिख रहे थे पर जिस तरह इंडिया टीम ने गेंदबाज़ी से वापसी की, उसने मैच में पासा पूरी तरह पलट दिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, “ये जीतकर वाकई अच्छा लग रहा है। ख़ासतौर पर तब जब हमारा स्कोर थोड़ा कम था लेकिन भारत ने गेंदबाज़ी में जिस तरह से वापसी की, उसने मैच में पासा पूरी तरह पलट दिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा, “ये जीतकर वाकई अच्छा लग रहा है। ख़ासतौर पर तब जब हमारा स्कोर थोड़ा कम था। हमें गेंदबाज़ी में अनुशासित रहना था और मैं प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हूँ। “
बुमराह पिछले वर्ल्ड कप में चोट की वजह से भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन इस बार वह टीम के मज़बूत पिलर हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में बुमराह ने चार ओवर में केवल 14 रन दिए और तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उनकी 15 डॉट बॉल्स ने भी भारत को जीत के क़रीब पहुंचाने में मदद की।
बुमराह मुक़ाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने
नतीजतन जसप्रीत बुमराह मुक़ाबले के प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।
पाँचवें ओवर में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। लेकिन 15वें ओवर में उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को चलता कर के पाकिस्तानी टीम को ऐसा झटका दिया, जिससे वह उबर नहीं सकी।
भारत के पास तो फिर नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच खेलने का अनुभव था लेकिन पाकिस्तान के लिए ये पिच एकदम नई थी। इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की शुरुआत अच्छी रही। ख़ासतौर पर सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर पर पारी को संभाले रखा।
लेकिन 15 वें ओवर में उनका बुमराह की गेंद पर आउट होना भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट बना। टीम को आख़िरी चार ओवर में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी लेकिन सब कुछ धरा रह गया।
हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर में शादाब ख़ान को आउट किया। पांड्या ने दो विकेट लिए। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने इफ़्तिखार अहमद को आउट कर के जीत भारत के नाम कर दी।
आख़िरी ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। पाकिस्तान को आख़िरी ओवर में 18 रन चाहिये थे। नसीम शाह के दो चौके भी खराब गए और टीम 6 रनों से हार गई।
पाकिस्तान की ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया है।
नसाऊ का ये मैदान ड्रॉप-इन पिच है जिसका मतलब होता है ऐसी पिच जिसे वेन्यू से दूर कहीं और बनाया जाता है। बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है।
इस मैदान पर बल्लेबाज़ अभी तक कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके हैं और टूर्नामेंट के सारे मैच लो स्कोरिंग ही रहे हैं।
इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अब तक यहां खेले गए पाँच मुक़ाबलों में सर्वाधिक टोटल 137 रन ही रहा है।