बलरामपुर- यहां नवजात बेचने के आरोप में एक प्राइवेट अस्पताल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। बच्चा एक महीने पहले बेचा गया था। जब मां को इसकी भनक लगी तो उसने केस कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, हुआ यूँ कि यूपी के बलरामपुर मैं हाफिज -उर -रहमान ने पुष्पा देवी पत्नी जय जय राम का सिजेरियन किया। उसे बताया गया कि बच्चा कोई हिलजुल नहीं कर रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो जीवित नहीं है। जब एक हफ्ते तक बच्चा नहीं मिला तो उसने पुलिस को बता दिया।
जांच में पता चला कि हाफिज -उर -रहमान ने बच्चा अपने पड़ोस में ही रहते मुसलमान परिवार को बेच दिया था। उसी ने सारी योजना बनाई।
पुलिस ने जाँच के बाद उसे और उसके साथी को पकड़ लिया। अस्पताल से भी लापरवाही कि रिपोर्ट मांगी गयी है। अगर कागज़ात सही नहीं पाए गए तो एक्शन लिया जाएगा।
उधर बच्चा खरीदने वाला अभी हाथ नहीं आया है। लोगों का कहना है कि शायद नेपाल भाग गया है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।