जालंधर। पूरे देश में ठंड का प्रकोप जारी है। हाड़-मांस कंपकपाने वाली सर्दी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। दो-तीन दिन से चाहे जालंधर और आस-पास के एरिया में बाद दोपहर धूप खिली रही है पर सर्दी में कोई कमी नहीं आ रही। पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और दिल्ली भी घने कोहरे से ढके हुए हैं। दिल्ली में तो तापमान 3 डिग्री के आस-पास रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल भारत के ज्यादातर राज्यों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है। इस वजह से न सिर्फ दिन बल्कि रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज हो सकती है। विभाग के मुताबिक 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ये जेट स्ट्रीम हवाएं अगले पांच दिनों तक समुद्र तल से 12 किलोमीटर ऊपर बहती रहेंगी। जिसका सीधा असर मैदानी भागों में पड़ेगा। इन एरिया में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पड़ेगा।
दिन में चलने वाली ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार तक यह जेट स्ट्रीम हवाएं इसी गति से वायुमंडल में बहती रहेंगी, जिसका सीधा-सीधा असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ता रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक जेट स्ट्रीम हवाओं का असर पहाड़ी इलाकों पर भी पड़ने वाला है। अनुमान के मुताबिक ऊपरी हिस्से में बर्फबारी और मध्य हिमालय के निचले हिस्से में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा समेत बंगाल के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में खासतौर से बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते कुछ कुछ हिस्सों में मौसम साफ भी बना रह सकता है।
आज के मौसम की बात करें तो अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य रही। पटियाला और अंबाला में विजिबिलिटी 25 मीटर और हिसार में 50 मीटर रही। मौसम विभाग ने हरियाणा में लगातार 7 दिन और चंडीगढ़ में अगले दो दिन के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी तापमान सामान्य से कम है।