जालंधर। व्हाट्सएप में पहले से ही कई फीचर हैं। आर्टिफिशियल स्टिकर भेज सकते हैं। कई तरह के इमोजी से खुद को नए अवतार में दिखा सकते हो। मूड के हिसाब से लोग पहले ही कई तरह की इमोजी भेजते हैं या फिर रिसीव कर सकते हैं। अब यही काम यूजर्स कुछ ज्यादा ही रोचक तरीके से कर सकते हैं। अपने दोस्त या जिसका भी आपने अपनी गैलरी में फोटो सेव कर रखा है, उस फोटो से स्टिकर बना सकेंगे। इतना ही नहीं, उनकी पेंटिंग बनाने की भी सुविधा दी गई है।
फोटो से स्टिकर इस तरह बनाएं
व्हाट्सएप में स्टिकर भेजने का फीचर पहले से है। होम स्क्रीन पर चैट करते समय टेक्स्ट बॉक्स में ही स्टिकर आइकन दिखाई देता है। क्लिक करते ही GIF और स्टिकर की दुकान खुल जाती है। अपनी सुविधा के अनुसार फोटो का चयन करते रहें क्योंकि सब कुछ मुफ़्त है।
अब इस दुकान पर + प्लस का आइकन दिखेगा। क्लिक करते ही आपके फोन की फोटो गैलरी खुल जाएगी। जैसे ही आप अपनी पसंद की फोटो सेलेक्ट करेंगे तो सबसे पहले बैकग्राउंड पूरी तरह से ब्लर हो जाएगा। घड़ी लगाने से लेकर स्टिकर पर स्थान चिपकाने तक, कई तरकीबें यहां मौजूद हैं। ये सुविधा सिर्फ एप्पल फ़ोन में है।
टेक्स्ट बॉक्स होने पर आप कुछ भी लिख सकते हो। पेंटिंग बना सकते हो। तो अब देर क्यों, दोस्त का बर्थडे वाला फोटो उठायें और बनाएं उसको कुछ रोचक और भेज दें।