जालंधर / नई दिल्ली। मौजूदा सांसद सनी देओल ने दोबारा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर दिया है और युवराज सिंह की हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात ने अटकलों को और तेज कर दिया है। इस खबर को बल कैसे मिला, उसमें ये कहा जा सकता है गुरदासपुर से अक्सर पैराशूट कैंडिडेट उतारा जाता रहा है।
2019 के लोकसभा चुनाव में भी सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी अचानक ले आयी और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के मौजूदा सांसद सुनील जाखड़ को हराया भी। जाखड़ मई 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे। ऐसे में जनता का अपना अनुमान लगाना भी सही है।
दूसरी ओर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने गुरदासपुर से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। 42 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि उनका जुनून लोगों की मदद करने में है और वह ‘YOUWECAN’ फाउंडेशन के माध्यम से ऐसा करते रहेंगे।
युवराज सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
मालूम हो कि युवराज सिंह के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की अटकलें तब तेज हो गईं जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी मां शबनम सिंह के साथ हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
गुरदासपुर से सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को पैराशूट से उतारने के भाजपा के इतिहास ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों को भी मदद की।