अख्तर सलमानी व अन्य ने विश्व शांति के लिए दुआ मांगी
करतारपुर/ जालंधर : आज कारी इकराम साहब ने पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष एवं पंजाब कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अख्तर सलमानी के निवास पर शिरकत की। कारी इकराम साहब ने इस अवसर पर कहा कि देश दुनिया में जो हालात बने हुए हैं, उसमें मिलजुल कर रहना समय की जरूरत है। कारी इकराम समाज की भलाई में लगे हुए हैं।
उन्होंने मुस्लिम भाईचारे को भी एकता के साथ गलत के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। इस मौके पर अख्तर सलमानी ने कहा कि संस्था द्वारा मुस्लिम भाईचारे के बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। व्यापक स्तर पर उन्हें उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संविधान में, हमारे कानून में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए तमाम तरह के कानून मौजूद है। जरूरत है इसके इस्तेमाल तथा जानकारी को लेकर जागरूक होने की। इस मौके पर करतारपुर के चेयरमैन हाशिम अल्वी व अब्दुल समद सलमानी आदि मौजूद थे। इन्होंने भी इस मौके पर विश्वास दिलाया कि वो समाज के सुधार के लिए मिल जल कर काम करेंगे।