Monsoon Update : उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में बिजली गिरने की चेतावनी
Monsoon Update : बाकी देश को मानसून ने दी गर्मी से राहत
जालंधर /चंडीगढ़ /नई दिल्ली : लगभग पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश के चलते जहाँ बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं वहीँ राजस्थान के कुछ हिस्सों में अभी भी लोग गर्मी से परेशान हैं। गंगानगर में पारा अभी भी 44 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। वहीं आज, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
Monsoon Update : पंजाब में रूक-रूक कर मानसून की बौछारें पड़ेंगी
इसी बीच मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में मौसम संबंधी विभिन्न गतिविधियों का जिक्र किया है, जिसके कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की बात कही गई है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर एके सिंह के मुताबिक, अब अगले सात दिन पंजाब में रूक-रूक कर मानसून की बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है जिसमें लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने आज, यानी चार जुलाई को उत्तराखंड, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इन तीनों राज्यों में बादल 204.5 मिमी से अधिक बरस सकते हैं ।
वहीं उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं, इन सभी राज्यों में 15.6 मिमी से 204.4 मिमी तक बारिश हो सकती है।
आज, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों हिस्सों में जमकर बरसेंगे मेघ। इन राज्यों में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बादलों के बरसने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
Monsoon Update : कहां पड़ेंगी तेज हवाओं के साथ बौछारें?
आज, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news